Noida में Private Lab का फर्जीवाड़ा, 35 Negative लोगों को बताया Corona Positive | वनइंडिया हिंदी

2020-06-11 1,703

Corona cases in the country are not taking the name of freeze. The figure has crossed 2 lakh 79 thousand. In the Corona era, when the entire country is fighting the war against this epidemic, some private labs have made it a business of earning. It is being played with people's lives for the sake of a few rupees. Due to the negligence of the lab, there are 35 people in Noida's Corona Hospital who do not have corona and had to stay among the corona patients in the Kovid ward for three days.

देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंकड़ा 2 लाख 79 हजार पार हो गया. कोरोना काल में जब पूरा देश इस महामारी से जंग लड़ रहा है, ऐसे में कुछ प्राइवेट लैब ने उसे कमाई का धंधा बना लिया है. चंद रुपयों की खातिर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. लैब की लापरवाही की वजह से नोएडा के कोरोना अस्पताल में 35 ऐसे लोग हैं, जिन्हें कोरोना नहीं है और उन्हें तीन दिनों तक कोविड वार्ड में कोरोना मरीजों के बीच रहना पड़ा.

#NoidaPrivateLab #CoronaPositive #oneindiahindi